सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के बिहिटा में ब्रिटानिया फैक्ट्री का किया उद्घाटन

राज्य के सीएम तबियत ठीक होने के बाद योजनाओं के शिलान्यास, आधारशिला रखने के कार्यक्रम में लग गए है. सीएम ने आज बिहिटा में ब्रिटानिया फैक्ट्री का उद्घाटन किया है.

New Update
ब्रिटानिया फैक्ट्री का उद्घाटन

बिहार के बिहिटा में ब्रिटानिया फैक्ट्री का उद्घाटन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे. इस दौरान कई कार्यक्रम सीएम के रद्द करने पड़े थे. ठीक होते के साथ ही सीएम एक-एक सभी लंबित योजनाओं का उद्घाटन करने में लग गए है. 

सीएम ने आज बिहिता में ब्रिटानिया फैक्ट्री का उद्घाटन किया है. मुख्यमंत्री ने उद्घाटन के पहले औद्योगिक क्षेत्र के कई कंपनियों का मुआयना भी किया. ब्रिटानिया कंपनी के फैक्ट्री के लिए 250 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है. 

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के साथ उद्योग मंत्री समीर महासेठ, मनेर विधानसभा के पूर्व विधायक सूर्य देव त्यागी भी मौजूद रहे. ब्रिटानिया फैक्ट्री के उद्घाटन के बाद से बिहिटा में लोगों के बीच में खुशी की लहर है. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहिटा में कार्यक्रम के बाद पूर्वी चंपारण के लिए निकल गए. यहां सीएम आज पर्यटकीय सुविधाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही कई योजनाओं के लिए आधारशिला भी रखेंगे.

Bihar nitishkumar britaniafactory bihita