विस चुनाव में जयराम महतो की पार्टी पर विदेशी फंडिंग का आरोप, चुनाव आयोग ने दिए जांच के आदेश

झारखंड में विधानसभा चुनाव में जयराम महतो की पार्टी पर विदेशी फंडिंग जुटाने का आरोप लगा है. मामले में चुनाव आयोग ने बोकारो डीसी को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है

New Update
विदेशी फंडिंग का आरोप

विदेशी फंडिंग का आरोप

झारखंड में विधानसभा चुनाव में जयराम महतो की पार्टी पर विदेशी फंडिंग जुटाने का आरोप लगा है. जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की गई है. जिसके बाद आयोग ने बोकारो डीसी को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है. चुनाव आयोग ने पत्र में लिखा कि पश्चिम बंगाल निवासी राहुल बनर्जी ने ईमेल के जरिए राज्य चुनाव आयोग से शिकायत की है. शिकायत में लिखा गया कि झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव में जेएलकेएम ने अवैध तरीके से विदेशी फंडिंग के जरिए धन कमाया और इसका इस्तेमाल चुनाव में किया है.

पत्र में आगे लिखा गया कि चुनाव में विदेशी धन का इस्तेमाल नहीं किया जाता. यह चुनाव आचार संहिता का पूरी तरह से उल्लंघन है. जेएलकेएम को ज्यादातर विदेशी धन सऊदी अरब से मिला था. शिकायत वाले ईमेल में क्यूआर कोड और भेजी गई राशि का ब्योरा भी दिया गया है. पैसे भेजने वाले लोगों के नाम और रकम का भी पूरा जिक्र है.

इस पूरे मामले पर जेएलकेएम के उपाध्यक्ष मोतीलाल महतो ने पार्टी के ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने चुनाव के वक्त स्कैनर जारी किया था, जिसके जरिए साउथ अफ्रीका, कतर समेत कई देशों के रहने वाले समर्थकों ने उन्हें पैसे भेजे थे. इनमें विदेश में रहने वाले लोगों ने 10, 20, 10000, 25000 जैसे छोटे रकम भेज कर मदद की थी.

जेएलकेएम के अध्यक्ष जयराम महतो ने कहा कि राशि विदेशी फंड नहीं बल्कि सहयोग है. भारत के लोग पूरी दुनिया में कहीं भी रहते हैं, जिन्होंने 100, 500 कलेक्शन करके भेजे हैं. इस विषय पर कुछ भी छुपा हुआ नहीं है. चुनाव आयोग की टीम जांच करें, मैं सभी खाते सार्वजनिक कर दूंगा.

Jairam Mahato in foreign funding jharkhand news JLKM party