2,000 के नोटों को लौटाने की आखिरी तारीख 30 सितंबर, बस 4 दिन बाकी

30 सितंबर 2023 को 2,000 के नोट लौटाने का आखिरी दिन है. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने सर्कुलर जारी करते हुए 2000 के नोटों को 30 सितंबर तक बैंक में जमा करने करने का आदेश दिया था.

New Update
दो हजार रुपए के नोट पांच दिन बाद बंद

दो हजार रुपए के नोट पांच दिन बाद बंद

30 सितंबर 2023 को 2,000 के नोट लौटाने का आखिरी दिन है.

30 सितंबर को आने में महज चार दिन बचे हैं लेकिन अब तक 25,000 करोड़ रुपए 2,000 नोट बैंकों में वापस नहीं लौटे हैं.

बता दे कि 19 मई को रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने सर्कुलर जारी करते हुए 2,000 के नोटों को 30 सितंबर तक बैंक में जमा करने या बदलने का आदेश दिया था. इसके साथ ही कहा था कि यह फिलहाल 30 सितंबर तक लीगल टेंडर यानि लेन देन में बना रहेगा.

कोई भी इंसान एक बार में सिर्फ ₹20,000 रुपए के 2,000 के नोट के तौर पर बदलवा सकता है.

अब तक बैंक में करीब 3056 अरब रुपए के 2,000 के नोट लौटे हैं. लेकिन अब भी 7% के करीब नोट अब भी देश में लोगों के पास मौजूद है जिन्हें 30 सितंबर तक बैंक को लौटाना होगा.

बता दे कि देश में 2016 में ₹2,000 के नोट का लाया गया था. आरबीआई ने ₹2,000 के नोटों की छपाई साल 2018-19 में ही बंद कर दी थी.

30september indianews rbi 2000note