बिहार की नदियां एक बार फिर से उफान पर, कोसी और गंडक में छोड़ा गया पानी

बिहार की नदियां: राज्य के कई जिलों में मानसून की स्थिति बीते कुछ दिनों से सक्रिय है. राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हुई है. जिससे डैम और नदियों में पानी भर गया है.

New Update
बिहार में कोसी और गंडक में बाढ़ का ख़तरा

बिहार में कोसी और गंडक में बाढ़ का ख़तरा

बिहार की नदियां: राज्य के कई जिलों में मानसून की स्थिति बीते कुछ दिनों से सक्रिय है. राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हुई है. जिससे डैम और नदियों में पानी भर गया है.  

Advertisment

कोसी और गंडक में छोड़ा पानी 

बिहार के कोसी और गंडक में आज सुबह 10:00 बजे हजारों लीटर पानी छोड़ा गया. कोसी नदी के वीरपुर बैराज में 67,540 क्यूसेक और गंडक नदी के वाल्मीकि बराज में 45,600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.

बक्सर जिला में भी गंगा नदी में 56.55 पानी है जो खतरे के निशान से मात्र 4% काम है. वहीं पटना के दीघा में भी गंगा नदी खतरे के निशान से महज 2% कम है.

खगड़िया, सुपौल, कटिहार में कोसी खतरे के निशान के बिल्कुल करीब है. सुपौल में कोसी का पानी 46.2% है जो खतरे के निशान से मात्र एक प्रतिशत कम है. तो वही बाकी दो जगह खगड़िया और कटिहार में भी कोसी खतरे के निशान से बिल्कुल एक प्रतिशत ही कम है.

मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी में में भी बागमती नदी खतरे के निशान से मात्र एक प्रतिशत कम है. नदियों में इस तरह बढ़ते पानी से कई जिलों में बाढ़ की संभावना जताई जा रही है.

Bihar NEWS Kosi gandak river flood