प्रधानमंत्री ने वराणसी में किया क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया. जिसे बनाने कि कुल 400 करोड़ रुपए के लागत से बनाया जा रहा है. साथ ही 16 अटल आवासीय विद्यालयों का भी लोकार्पण प्रधानमंत्री के द्वारा किया जाएगा.

New Update
शिवधाम स्टेडियम का शिलान्यास

शिवधाम स्टेडियम का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने के लिए पहुंचे.

उन्हें लेने के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. जिसके बाद मिनी रोड शो करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. 

कार्यक्रम में उन्होंने शिव धाम इंटरनेशनल स्टेडियम का शिलान्यास किया. स्टेडियम को 30.6 एकड़ में बनाया जा रहा है. जिसे बनाने कि कुल लागत 400 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

स्टेडियम के बन जाने की उम्मीद 30 महीने में है. शिव धाम स्टेडियम में दर्शकों कि कैपेसिटी 30000 कि है.

इस कार्यक्रम में क्रिकेट कि दुनिया के कई हस्ती भी मौजूद रहे. जिनमें सचिन तेंदुलकर, कपिल देव के साथ-साथ रवि शास्त्री इत्यादि मौजूद रहे. 

प्रधानमंत्री का ये 42वां  वाराणसी दौरा है. 

इसके साथ ही वह आज 16 अटल आवासीय विद्यालयों का भी लोकार्पण करेंगे. जिसकी कुल लागत 1115 करोड़ रुपए है.

Uttar Pradesh narendra modi cricket stadium