UGC NET: 2 घंटे देरी से शुरू हुई यूजीसी नेट परीक्षा, धांधली होने की आशंका

13 दिसंबर को पटना समेत देशभर के कई केन्द्रों पर यूजीसी नेट की परीक्षा तकनीकी समस्या की वजह से लेट से शरू हुई. तकनीकी गड़बड़ी की वजह से परीक्षा डेढ़ से 2 घंटे लेट शुरू हुई. 

New Update
UGC NET परीक्षा लेट से शरू

यूजीसी नेट परीक्षा देर से शरू

प्रोफेसर बनने के लिए देशभर में यूजीसी नेट की परीक्षा 6 दिसंबर से चल रही है. परीक्षा के छठे दिन देशभर में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से कई केन्द्रों पर परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. 13 दिसंबर को पटना समेत देशभर के कई केन्द्रों पर तकनीकी समस्या देखने को मिली. 

दूसरी पाली की परीक्षा बुधवार दोपहर 3:00 बजे से शुरू होनी थी, लेकिन यह परीक्षा 2 घंटे बाद शुरू हुई. यूजीसी नेट की परीक्षा 3 घंटे चलती है, जिसमें 15 मिनट पहले ही लॉग इन हो जाता है. लेकिन पहले लॉग इन करने के बाद अभ्यर्थियों को असफलता हाथ लगी. उसके बाद करीब आधे घंटे तक परीक्षार्थियों को आश्वासन मिलता रहा. तकनीकी गड़बड़ी की वजह से कई सेंटर पर डेढ़ से 2 घंटे लेट परीक्षा शुरू हुई.

परीक्षा केंद्र पर हुआ हंगामा

राजधानी पटना के पाटलिपुत्र में यूएनओ डिजिटल सेंटर पर यह परीक्षा करीब 8:00 बजे तक चली. बाहर खड़े अभ्यर्थियों के परिजनों ने भी इतनी देर तक परीक्षा चलने पर चिंता जताई. लेट से परीक्षा शुरू होने पर परीक्षार्थियों ने केंद्र पर जमकर हंगामा किया. 

यूजीसी नेट की परीक्षा 6, 7, 8, 11 और 12 दिसंबर को देश में दो शिफ्ट में आयोजित कराई गई थी. यह सभी परीक्षा समय पर शुरू हुई थी और समय पर खत्म भी हुई थी. 13 दिसंबर को भी पहले शिफ्ट की परीक्षा सही समय पर शुरू होकर खत्म हो गई, लेकिन सेकंड शिफ्ट में परीक्षार्थियों को काफी परेशानी हुई. 13 दिसंबर को समाजशास्त्र, सोशल वर्क, मास कम्युनिकेशन, संस्कृत, वूमेन स्टडीज इत्यादि की परीक्षा आयोजित कराई गई थी.

Bihar UGCNET UGC NET exam