हेमंत सोरेन आज शाम 4:00 बजे झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ है, जिसमें इंडिया ब्लॉक के कई बड़े और प्रमुख नेता शामिल होने पहुंच चुके हैं. शपथ ग्रहण के तुरंत बाद हेमंत सोरेन का वर्क मोड चर्चा में बना हुआ है.
दरअसल, शपथ ग्रहण के बाद हेमंत सोरेन झारखंड मंत्रालय में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. जहां वह सेना के शहीद अग्निवीर के आश्रित को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र देंगे और 10 लाख रुपए का मुआवजा चेक भी सौंपेंगे. इस आशय का पत्र सरकार के ऊपर सचिव ओम प्रकाश तिवारी के हस्ताक्षर से जारी किया जाएगा.
सेना में अग्निवीर के तौर पर सेवारत झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत चंदनकियारी प्रखंड के सिलफोर पंचायत के फतेहपुर निवासी अर्जुन महतो 22 नवंबर को असम के सिलचर में एक मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे. 2023 में अर्जुन कुमार महतो की अग्निवीर में बहाली हुई थी. हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ने फैसला लिया था कि ड्यूटी के दौरान शाहिद या दिवंगत होने वाले अग्निवीर जवानों के एक आश्रित को सरकारी नौकरी और 10 लाख मुआवजा दिया जाएगा. पूरे देश में किसी शाहिद अग्निवीर के आश्रित को सरकारी नौकरी दिए जाने का यह पहला मामला होगा.
हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरिए भी अर्जुन महतो के आश्रितों को नियुक्ति पत्र देने के निर्देश को साझा किया है-