बिहार के किसानों को नीतीश सरकार ने बड़ा आश्वासन दिया है. बिहार विधानसभा में कृषि मंत्री मंगल पांडे ने किसानों को मिलने वाले डीएपी को लेकर आस्वस्त कर दिया है. उन्होंने कहा कि किसानों को डीएपी की कमी नहीं होगी. इसके लिए नीतीश सरकार तत्परता से काम कर रही है.
शीतकालीन सत्र के चौथे दिन विपक्षी नेता अजय कुमार ने राज्य के किसानों को कम डीएपी की आपूर्ति पर सवाल उठाया था. जिस पर कृषि मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि राज्य के किसानों को 1 लाख 75 हजार टन डीएपी की जरूरत है. 1 लाख 34 हजार मेट्रिक टन की मौजूदा उपलब्धता है और आने वाले हफ्ते में 10 हजार टन केंद्र से डीएपी की आपूर्ति होगी.
आक्रमक लहज़े में कांग्रेस के शकील अहमद ने सरकार को घेरते हुए कहा कि समयबद्ध तरीके से आखिर केंद्र बिहार के किसानों को डीएपी क्यों नहीं देती.
हालांकि मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि डीएपी की उपलब्धता में कोई कमी नहीं है. फिलहाल करीब 78 फीसदी डीएपी उपलब्ध है. 15 दिसंबर तक 100 फीसदी डीएपी राज्य को मिल जाएगा. इसके लिए नीतीश कुमार खुद ही किसानों की परेशानी को लेकर चिंतित है. इसे सुलझाने के लिए केंद्र से संपर्क किया जा रहा है.