बिहार की बाढ़ में राहत के लिए वायुसेना को लगाया गया है. वायुसेना के जवान हेलीकॉप्टर के जरिए राहत सामग्रियों को बाढ़ ग्रस्त इलाकों में पहुंचा रहे हैं. बीते दिन राज्य के मुजफ्फरपुर में वायुसेना का हेलीकॉप्टर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण कर रहा था इसी दौरान बाढ़ के पानी में ही हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. मुजफ्फरपुर में औराई में लखनदेई नदी में हेलीकॉप्टर उतरा, जिस पर अब वायुसेना ने कोर्ट आफ इंक्वारी शुरू की है. गुरुवार को इंक्वारी की घोषणा हुई, जिसमें राहत के लिए जा रहे हेलीकॉप्टर के फिटनेस देने वाली टीम से भी पूछताछ होगी. इसके अलावा राहत कार्य के लिए हेलीकॉप्टर पर प्रतिनियुक्त वायुसेना के अधिकारियों से पूछताछ की जाएगी.
इसके पहले बुधवार को हेलीकॉप्टर से ब्लैक बॉक्स जांच के लिए निकाला गया, जिसमें घटना से संबंधित पूरी जानकारी रिकॉर्ड होगी. बताया गया कि हेलीकॉप्टर इंजन में आई गड़बड़ी के कारण अचानक इसे पानी में लैंड कराना पड़ा. प्रारंभिक जांच में भी इंजन फेल होने को सबूत माना जा रहा है. इस घटना में हेलीकॉप्टर सवार चारों वायुसेना के जवानों की जान खतरे में आ गई थी. मगर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर हेलीकॉप्टर में सवार दो पायलट और दो जवानों को सुरक्षित निकाल लिया. हेलीकॉप्टर के अंदर दो स्क्वाड लीडर, एक एयरमैन और एक वायु अग्निवीर सवार थे.
दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर को मेंटेनेंस के लिए ले जाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक दरभंगा में केयर एंड मेंटेनेंस यूनिट है मगर वहां हेलीकॉप्टर की मरम्मत वाली टीम मौजूद नहीं है. इसलिए इसे मूल बेस पर ले जाने की तैयारी हो रही है. फिलहाल बाढ़ का पानी सूखने पर हेलीकॉप्टर को डिस्मेंटल कर सड़क मार्ग से ले जाया जाएगा.