भूमि सर्वेक्षण से जुड़ा कोई भी सवाल सरकार के टोल फ्री नंबर से मिलेगा जवाब

बिहार सरकार ने जमीन सर्वेक्षण से जुड़ी समस्याओं से निजात दिलाने का उपाय ढूंढ लिया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है.

New Update
भूमि सर्वेक्षण से जुड़ा सवाल

भूमि सर्वेक्षण से जुड़ा सवाल

बिहार में भूमि सर्वेक्षण का काम चल रहा है. इस काम में न जाने कितनी मुश्किलें सरकारी अधिकारियों और लोगों को हो रही है. जमीन सर्वे से जुड़े आए दिन कई खबरें जारी हो रही है, जिससे लोगों के मन में कंफ्यूजन पैदा हो रहा है. जमीन सर्वेक्षण से जुड़ी शिकायत, समस्याएं, जानकारियां इत्यादि के लिए लोग कार्यालय तक के चक्कर काटने को मजबूर हो गए हैं. बिहार सरकार ने इन समस्याओं से निजात दिलाने का उपाय ढूंढ लिया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से समाधान के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है.

ऑफिस के समय इस नंबर से जमीन सर्वेक्षण से जुड़े निशुल्क परामर्श लोग ले सकते हैं. मंगलवार को विभाग के मंत्री डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल ने नंबर को जारी किया. मंत्री जायसवाल ने का कि जमीन माफिया सर्वे को लेकर कई तरह के अफवाहें फैला रहे हैं. लोगों की इन समस्याओं का समाधान करने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. इस नंबर पर रैयत अपनी शिकायत कर सकते हैं. किसी समस्या को लेकर उचित मार्गदर्शन भी ले सकते हैं. किसी समस्या के संबंध में सुझाव दे सकते हैं. टोल फ्री नंबर 18003456215 है. 

मंत्री दिलीप जायसवाल ने आगे बताया कि करीब 40 फीसदी सर्वे का काम ऑन रिकॉर्ड कर लिया गया है. 12 से 15 फीसदी लोगों को कागजात की दिक्कत के लिए समय दिया गया है. कैथी लिपि को लेकर जो समस्या हो रही थी इस पर अब कैथी लिपि के अक्षरों को समझने के लिए भी समाधान ढूंढ लिया गया है. 3 महीने में कैथी लिपि की ट्रेनिंग भी पूरी हो जाएगी.

बिहार में चल रहे जमीन सर्वेक्षण में कई समस्याएं आ रही थी. जमीन के कागज को इकट्ठा करने में भी लोगों को समस्याएं झेलनी पड़ रही थी. जिसके बाद सर्वे में जमीन विवरण के स्वयं घोषणा जमा करने की अवधि को 3 महीने के लिए बढ़ाया गया है.

Bihar Special land survey land survey toll free number for land survey Bihar