बिहार में डेंगू मच्छर का डंक जारी है. पिछले 24 घंटे में राजधानी पटना में 49 नए डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा तीन नए चिकनगुनिया मरीज भी पटना में मिले हैं. जिले में अब डेंगू मरीजों की कुल संख्या अब 1229 पहुंच गई है. मंगलवार को सबसे ज्यादा 20 डेंगू मरीज कंकड़बाग इलाके मैं मिले हैं. पाटलिपुत्र में 12, बांकीपुर में 8, अजीमाबाद में दो समेत जिले के अन्य ग्रामीण इलाकों में भी डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है. जिनमें संपतचक, मनेर, दानापुर और बिहिटा शामिल है. राहत की खबर है कि पटना शहरी क्षेत्र के एनसीसी और पटना सिटी में एक भी डेंगू पीड़ित मंगलवार को नहीं मिला है.
बीते दो दिनों से डेंगू के मामलों में कमी देखी जा रही है. पिछले साल की तुलना में इस बार डेंगू का प्रकोप भी कम आंका जा रहा है.
इस साल जनवरी से 23 सितंबर तक डेंगू मरीजों की कुल संख्या राज्य में 2512 है. डेंगू के घटते मामलों को देखते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर मिथिलेश कुमार ने कहा कि बीते दो दिनों से डेंगू के मामले कम आ रहे हैं. इसका कारण बारिश कम होने और अधिक धूप हो सकता है.
डेंगू मरीजों की संख्या को देखते हुए पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में डेंगू वार्ड में बेड की संख्या बढ़ा दी गई है. यहां अब 40 बेड डेंगू मरीजों के लिए रिजर्व किए गए हैं. इनमें से तीन आईसीयू बेड रखा गया है.
बताते चले कि गया में मंगलवार को 8, बेगूसराय में 4, पूर्वी चंपारण में 3, औरंगाबाद में 2 और कटिहार में दो नए मरीजों की पुष्टि हुई है.