Asian Games 2023: कबड्डी में भारत ने ईरान को हराया, देश के पास 28 गोल्ड मेडल

Asian Games 2023: एशियाई खेलों में देश ने 105 पदक जीते हैं. भारत ने ईरान को हराकर यह गोल्ड मेडल जीता है. मैच के दौरान भारत और ईरान के बीच अंकों को लेकर विवाद हो गया.

New Update
भारत के पास 105 गोल्ड

Asian Games 2023: कबड्डी में भारत ने ईरान को हराया

19वें एशियाई खेलों में भारत लगातार जीत की नई ऊंचाइयां छू रहा है.

आज सुबह ही देश ने एशियन गेम्स में 100 मेडल का रिकॉर्ड बनाया है, जिस पर प्रधानमंत्री ने भी ट्वीट कर बधाई दी. इस नए रिकॉर्ड को बनाते हुए देश के नाम अब 105 मेडल हो गए हैं.

भारत ने आज कबड्डी में गोल्ड मेडल जीता है. देश ने ईरान को हराकर यह गोल्ड मेडल जीता है. मैच के दौरान भारत और ईरान के बीच अंकों को लेकर विवाद हो गया. जिसके कारण मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. दरअसल, यह विवाद 28-28 के बराबर अंकों से शुरू हुआ था. विवाद सुलझने के बाद भारत ने यह मैच 33-29 से जीत लिया.

आज देश को पुरुष क्रिकेट, तीरंदाजी, बैडमिंटन और महिला कबड्डी में भी स्वर्ण पदक मिले हैं. इसके साथ ही आज 14वें दिन भारत के दीपक पुनिया ने 86 किलोग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती में सिल्वर मेडल जीत लिया है.

सुबह भारतीय महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को 26-25 से हराकर देश के लिए स्वर्ण पदक जीता. बैडमिंटन में पुरुष युगल स्पर्धा में चिराग और सात्विक की जोड़ी ने चाइनीज टाइप को 26-25 से हराकर देश के लिए स्वर्ण पदक जीता. भारत ने इस स्पर्धा में अपना 100वां पदक जीता है.

देश के पास अब 28 स्वर्ण पदक, 36 रजत पदक और 41 कांस्य पदक हैं.

kabbadi goldmedal asiangames2023