पश्चिम बंगाल की राजधानी में मंगलवार को छात्रों का बड़ा विरोध प्रदर्शन देखा गया. सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफ़े की मांग को लेकर नबन्ना मार्च बुलाया गया, जिसमें छात्रों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई. राज्य सचिवालय तक मार्च में भाग लेने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज, वाटर कैनन का इस्तेमाल, आंसू गैस के गोले दागे थे. पुलिसिया कार्यवाही के विरोध में आज भाजपा ने 12 घंटे का पश्चिम बंगाल बंद बुलाया है.
बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि हमें बंद का आवाहन करने के लिए मजबूर होना पड़ा है, क्योंकि यह निरंकुश शासन लोगों की आवाज को अनसुना कर रहा है. जो मृत डॉक्टर बहन के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. न्याय के बजाय ममता बनर्जी की पुलिस राज्य के शांति प्रिय लोगों के साथ बर्बर व्यवहार कर रही है, जो केवल महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल चाहते हैं.
कल के विरोध प्रदर्शन के खिलाफ कोलकाता के 11 थानों में केस दर्ज कर 126 प्रदर्शनकरियों को गिरफ्तार किया गया है. हावड़ा में 94 लोगों को अरेस्ट किया गया है.
आज सुबह 6:00 से शाम 6:00 बजे तक पश्चिम बंगाल बंद का आवाहन किया गया है. आज सुबह से ही बंगाल बंद का असर राज्य में देखने वाला है. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुबह से रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है. कोलकाता की सड़के सुबह से ही सुनसान नजर आ रही है. भाजपा नेता की ओर से सड़कों पर उतर कर बंद का जायजा लिया जा रहा है. उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में भी बंद का असर देखा जा रहा है.
इधर ममता बनर्जी सरकार ने आदेश जारी करते वक्त कहा कि बंगाल सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि बुधवार को भाजपा के 12 घंटे के आम बंद से सामान्य जनजीवन प्रभावित न हो. ममता सरकार ने लोगों से अपील की है कि वह आम हड़ताल में भाग लेने से बचे.