राज्य में जैसे-जैसे ठंड का मौसम नजदीक आ रहा है वैसे ही धुंध के साथ राज्य में ख़राब हवा भी छा रही है. दीपावली के बाद से राज्य में हवा की गुणवत्ता देश की राजधानी को भी टक्कर दे रही है.
बिहार के कुछ जिलों में हवा दिल्ली से भी ज्यादा खराब है.
11 नवंबर को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दैनिक वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार देश के 243 शहरों में बिहार में 382 AQI के साथ बेगूसराय सबसे ऊपर रहा. बेगूसराय के बाद बिहार के सारण जिले का AQI 376 और पटना का AQI 375 रहा. इसके अलावा हाजीपुर में 356, पूर्णिया में 350, कटिहार में 350, मोतिहारी में 341, भागलपुर में 340, राजगीर में 329 और आरा में 323 AQI मापा गया.
AQI 301 से 400 के बीच में रहने पर हवा बहुत खराब मानी जाती है. जिससे सांस की बीमारी तक हो सकती है.
पटना में AQI लेवल 587
दिवाली की रात पटना में AQI लेवल 587 तक मापा गया है. 500 से ऊपर AQI होना बहुत ज्यादा ख़राब होता है इससे स्वस्थ आदमी भी बीमार हो सकता है. पटना के अलावा गया में बीती रात AQI 368, हाजीपुर में 308 और पूर्णिया में 353 AQI दर्ज किया गया है.