बिहार बोर्ड ने जारी की NEET-JEE कोचिंग प्रवेश परीक्षा की आंसर की

बिहार शिक्षा विद्यालय समिति ने NEET-JEE के लिए निःशुल्क चलाए जाने वाली कोचिंग क्लास के लिए प्रवेश परीक्षा की answer key जारी कर दी है. इसके साथ ही answer key पर आपत्ति जताने के लिए भी लिंक दिया गया है.

New Update
बिहार बोर्ड आंसर की आपत्ति

बिहार बोर्ड आंसर की आपत्ति

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना ने इंजीनियरिंग (JEE) और मेडिकल (NEET) की प्रवेश परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग के लिए बीते 17 सितंबर को परीक्षा ली थी. जिसके ऑब्जेक्टिव प्रश्न (objective question) के आंसर कुंजी (answer key) बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.

बीएसईबी (BSEB) बोर्ड ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. आंसर कुंजी (answer key) पर आपत्ति जताने की अंतिम तिथि 23.09.2023 के शाम 4 बजे तक है. किसी भी व्यक्ति को आपत्ति जताने के लिए coaching.biharboardonline.com वेबसाइट पर अपनी आपत्ति को रजिस्टर करना होगा. इसके साथ ही आंसर कुंजी को भी coaching.biharboardonline.com की वेबसाइट पर Answer keys लिंक पर क्लिक कर देखा जा सकता है.

NEET JEE freecoaching BSEB