बिहार: निवर्तमान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ के विदाई समारोह में पहुंचे CM नीतीश कुमार

सीएम नीतीश कुमार ने आज राजभवन में प्रदेश के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और निवर्तमान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की. सीएम ने दोनों राज्यपाल को नई जिम्मेदारियों के लिए बधाई दी.

New Update
विदाई समारोह में पहुंचे CM

विदाई समारोह में पहुंचे CM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सुबह-सुबह ही राजभवन पहुंच गए. सीएम नीतीश कुमार का राजभवन दौरा प्रदेश के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के स्वागत और निवर्तमान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की विदाई समारोह से जुड़ा था. दोनों राज्यपाल से मुलाकात कर सीएम ने उन्हें नई जिम्मेदारियों के लिए बधाई दी.

मालूम हो कि सीएम नीतीश बीते दो दिनों से दिल्ली यात्रा पर थे. सोमवार की रात वह पटना पहुंचे थे. आज राजभवन में सीएम के साथ विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी समेत अन्य विभाग के मंत्री भी मौजूद रहें.

मालूम हो कि बिहार के निवर्तमान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. राज्यपाल आर्लेकर आज केरल के लिए रवाना हो जाएंगे. इसके पहले राजभवन से आज उन्हें औपचारिक विदाई दी जा रही है. राज्यपाल आर्लेकर फरवरी 2023 में बिहार के 41वें राज्यपाल बनाए गए थे. बिहार के राज्यपाल बनने से पहले वह हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल थे.

गौरतलब है कि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. केरल के निवर्तमान राज्यपाल आरिफ खान रविवार को पटना पहुंचे थे. वह 2 जनवरी(गुरुवार) को राज्यपाल पद की शपथ लेंगे.

Nitish Kumar News farewell ceremony of Governor Bihar NEWS patna news