झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने की तैयारी में है. इसके लिए सीएम ने एक बेहतर कार्य योजना तैयार करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. सोमवार को रांची स्थित झारखंड मंत्रालय में इको टूरिज्म की संभावनाओं को विकसित करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सीएम सोरेन कर रहे थे.
इस बैठक में मुख्य सचिव अलका तिवारी, वन पर्यावरण विभाग के सचिव अबू बकर सिद्दीकी और पर्यटन विभाग के सचिव मनोज कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहें. सीएम ने इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए. उन्होंने कहा कि झारखंड में इको टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं. इको टूरिज्म को इस तरह विकसित किया जाए जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने के साथ-साथ प्रकृति को भी संरक्षित रखा जा सके. वन पर्यावरण विभाग एवं पर्यटन विभाग एक बेहतर समन्वय के साथ इको टूरिज्म के विकास के लिए झारखंड के उन स्थानों को चिन्हित करने का काम करें, जहां इको टूरिज्म की संभावनाएं हैं.
सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को इको टूरिज्म बढ़ाने वाली योजनाओं पर फोकस करने का निर्देश दिया. साथ ही देश के अन्य राज्यों या अन्य देशों में जहां इको टूरिज्म के क्षेत्र में काम हो रहा है, वहां के मॉडल का अध्ययन करने और उन मॉडलों को झारखंड में लागू करने के लिए कहा है.
साथ ही सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पर्यटन के क्षेत्र में वैश्विक मानचित्र पर झारखंड को पहचान देने के उद्देश्य से वन विभाग एवं पर्यटन विभाग प्रतिबद्धता के साथ काम करें.