बिहार NEET काउंसलिंग से पहले BCECE की वेबसाइट पर अपने आवेदन को सुधारने का मौका आज से मिलने वाला है. जिन छात्रों ने भी स्टेट नेशनल एलिगिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के लिए आवेदन किया था, वो अपने फॉर्म को BCECE की वेबसाइट पर जाकर सुधार सकते हैं.
आवेदन सुधारने की आख़िरी तारीख़ कल, यानी 24 सितंबर, तक है. आवेदन को एडिट, यानी सुधारने, के लिए छात्रों को Online application portal of UGMAC 2023, की लिंक पर क्लिक करना होगा. उसके बाद उन्हें रजिस्ट्रेशन के समय मिले हुए एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड के ज़रिये लॉग इन करना होगा.
बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पेटिटिव एग्जाम (BCECE) द्वारा हर साल मेडिकल (medical) और इंजीनियरिंग (engineering) में होने वाले नामांकन की परीक्षा ली जाती है. इस परीक्षा के ज़रिये बिहार के हर साल हज़ारों बच्चे बिहार के मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में दाख़िला लेते हैं.