मौसम विभाग ने आज के मौसम की जानकारी (weather update) देते हुए अलर्ट जारी किया है. बिहार (Bihar) में पिछले दो दिनों में सक्रिय मानसून के कारण राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक भागलपुर (Bhagalpur), जमुई (Jamui), बांका (Banka), खगड़िया, कटिहार (Katihar) और आसपास के जिलों में बहुत भारी बारिश हुई. राजधानी पटना और राज्य के आसपास के स्थानों पर भी भारी बारिश हुई.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में 23 सितंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. आमजन से आग्रह है कि बारिश के इस मौसम में सावधानी बरतें और जल भराव व कच्चे क्षेत्रों में जाने से बचें.
गौरतलब है कि इस साल मानसून में देरी की वजह से सितंबर के अंत में भी सावन जैसी बारिश हो रही है. बेमौसम बारिश होने की वजह से बिहार के किसानों को काफ़ी नुकसान उठाना पड़ा है.