बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी में एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने जा रहे राज्यपाल की सुरक्षा में फर्जी पुलिसकर्मी शामिल था.
मंगलवार को केंद्रीय विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में राज्यपाल की सुरक्षा की ड्यूटी में लगाए गए चौकीदार में एक चौकीदार अपने पिता की वर्दी पहन कर पहुंचा. चौकीदार के बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर देखी गई, तब मामले का खुलासा हुआ. खबर के बाहर आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
दरअसल आज मोतिहारी में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय का दीक्षारम्भ कार्यक्रम है. इसके उद्घाटन में राज्यपाल शामिल होने वाले थे. यह कार्यक्रम दोपहर 1:00 से आयोजित था. कार्यक्रम में शामिल होने राज्यपाल मोतिहारी भी पहुंच चुके थे. जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम के लिए सुरक्षा चाक चौबंद रखी गई थी, लेकिन प्रशासन की सुरक्षा में ही सेंध लग गया.
बताया जा रहा है कि चौकीदारी में लगाए गए घोड़ासन के सिपाही रामजतन यादव की ड्यूटी थी. लेकिन उनके बदले उनका बेटा जयप्रकाश यादव ड्यूटी में नजर आया. तस्वीर वायरल होने के बाद एसपी ने जांच और कार्रवाई की बात कही है. इधर चौकीदार रामजतन को मामला सामने आने के बाद सस्पेंड कर दिया गया है.