Bihar News: सीएम नीतीश कुमार आज केसरिया में पर्यटन सुविधाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया में पर्यटकों की सुविधाओं के लिए बनाए गए कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. सीएम केसरिया में पर्यटन विभाग की ओर से बनाए गए कैफेटेरिया भवन का उद्घाटन करेंगे.

New Update
सीएम नीतीश कुमार

सीएम नीतीश कुमार आज केसरिया में पर्यटन सुविधाओं का उद्घाटन

केसरिया स्तूप विश्व का सबसे बड़ा स्तूप है. पर्यटन विभाग स्तूप को देखने के लिए आने वाले पर्यटकों लिए कई सुविधाओं की शुरुआत कर रहा है. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया में पर्यटक सुविधाओं की कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. सीएम 12 दिसम्बर को केसरिया पहुंचकर पर्यटन विभाग की ओर से बनाए गए कैफेटेरिया भवन का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन 28 नवंबर को होना था, लेकिन इसे आगे बढ़कर 12 दिसंबर किया गया. 

केसरिया स्तूप के सदस्य आठ संरचनाओं को बनवाया जाएगा. यह एक छोटा मुख्य स्तूप होगा. योजना के लिए 19.77 करोड़ रुपए निर्गत किए गए है. योजना के अंतर्गत टूरिस्ट विजिटर सेंटर और कैफेटेरिया का भी निर्माण कराया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन सभी का उद्घाटन करने वाले हैं. केसरिया स्तूप के पास ही पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग की तरफ से 6.90 करोड़ की लागत से विकास करवाया जा रहा है. 

योजना में विश्व शांति स्तूप, महाबोधि मंदिर, नालंदा विश्वविद्यालय के अवशेष, अशोक स्तंभ, वैशाली विक्रमशिला, गुरुप बौद्ध स्थल, बराबर की गुफा और सुजाता स्तूप का निर्माण कराया जाएगा. केसरिया में मुख्यमंत्री 13 दिसंबर को माता जानकी की जन्मस्थली पुनौरा धाम, सीतामढ़ी के विकास और सौंदर्य करण की योजनाओं का शुभारंभ करेंगे.

मां जानकी मंदिर
मां जानकी मंदिर

जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है-आज सीतामढ़ी जिला स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर यह साझा करते हुए हमें सात्विक आनंद की अनुभूति हो रही है, कि माँ जानकी की जन्मस्थली पुनौरा धाम (सीतामढ़ी) के विकास एवं सौंदर्यीकरण की बिहार सरकार की योजना का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा बुधवार, 13 दिसंबर 2023 को होगा.

योजना के तहत पुनौराधाम को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैश किया जाएगा. इसमें मंदिर परिसर का सुंदर वास्तुशिल्प से सौंदर्यीकरण, परिक्रमा पथ, सीता वाटिका, लव-कुश वाटिका, जानकी महोत्सव क्षेत्र, मंडप, पार्किंग क्षेत्र, आंतरिक सड़क आदि का निर्माण शामिल है. माननीय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सितंबर 2023 में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस योजना को मंजूरी मिली थी. सीतामढ़ी जिले के सभी निवासियों को जिला स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. माँ जानकी की कृपा सभी पर सदैव बनी रहे.

Bihar sitamarhi nitishkumar purvichamparan