बिहार की पूर्व मंत्री परवीन अमानुल्लाह का 65 साल की उम्र में निधन

बिहार सरकार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री परवीन अमानुल्लाह का रविवार को दिल्ली में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि परवीन अमानुल्लाह कैंसर से पीड़ित थी. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

New Update
परवीन अमानुल्लाह का निधन

परवीन अमानुल्लाह का निधन

बिहार सरकार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री परवीन अमानुल्लाह का रविवार को दिल्ली में निधन हो गया. बीते कुछ वर्षों से परवीन अमानुल्लाह बीमार चल रही थी. बताया जा रहा है कि परवीन अमानुल्लाह कैंसर से पीड़ित थी. वह 65 साल की थी.

राजनीति में सक्रियता के साथ वह एक सामाजिक कार्यकर्ता भी थी.

लगभग 4 वर्षों तक अमानुल्लाह नीतीश सरकार में मंत्री रहीं. वर्ष 2014 में उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था. उसके बाद वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई. परवीन अमानुल्लाह के परिजनों के मुताबिक दिल्ली में ही अमानुल्लाह की मिट्टी मंजिल होगी.

राजकीय सम्मान के साथ अंतिम यात्रा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परवीन अमानुल्लाह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि वे एक कुशल राजनीति और समाजसेवी थी. मृदु भाषी एवं सरल स्वभाव की महिला थी. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.

पूर्व मंत्री परवीनअमानुल्लाह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

Bihar NEWS Nitish Kumar death parveen amanullah