इंडिया गेट पर लौटी बिहार की झांकी, 8 साल बाद गणतंत्र दिवस परेड में शामिल

गणतंत्र परेड में बिहार की झांकी को 8 सालों बाद एंट्री मिली है. बिहार की झांकी में छठ पूजा, जल जीवन हरियाली नजर आएगी. बिहार के अलावा 15 अन्य राज्यों की झांकियां भी इसमें शामिल होंगी.

New Update
गणतंत्र दिवस की झांकी 1

गणतंत्र दिवस की झांकी

साल 2025 में 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर ऐतिहासिक परेड का आयोजन होगा. इस बार परेड में दिल्ली की झांकी का चयन नहीं हुआ है. मगर बिहार की झांकी को 8 सालों बाद परेड में एंट्री मिली है. इंडिया गेट पर बिहार की परेड में छठ पूजा, जल जीवन हरियाली की झांकी नजर आएगी. बिहार के अलावा इन झांकियों में मध्य प्रदेश, पंजाब, त्रिपुरा, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल की झांकी भी शामिल की गई है. इसके अलावा अन्य 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियों को भी शामिल किया गया है.

इस बार दिल्ली की झांकी को फिर से मंजूर नहीं किया गया है, जिससे एक नया विवाद भी खड़ा हो गया है. रक्षा मंत्रालय की गठित विशेषज्ञ समिति ने दिल्ली की झांकी को मंजूरी नहीं दी. समिति के अनुसार चयन के लिए निश्चित दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया था. इस फैसले पर दिल्ली सरकार ने नाराजगी जताई है और इसे आगामी विधानसभा चुनाव के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक मुद्दा कह दिया है. आम आदमी पार्टी(आप) ने फैसले को पक्षपाती बताते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली की झांकी को जानबूझकर नहीं चुना गया है.

बता दें कि पिछले साल भी गणतंत्र दिवस की परेड में दिल्ली, पंजाब, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक की झांकियों को शामिल नहीं किया गया था. इसके बाद इन राज्यों ने भी फैसले को राजनीतिक साजिश बताया था.

26 January 2025 Republic Day tableau Bihar's tableau on Republic Day