बिहार की महिला रग्बी टीम ने गोवा में चमकाया परचम, राजद की पदक जीत से बढ़ा गौरव

बिहार की महिला रग्बी खिलाड़ियों ने राज्य के बाहर बिहार का परचम लहराया है. नेशनल गेम्स में बिहार के खिलाड़ियों ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया है.

New Update
बिहार महिला रग्बी टीम

बिहार महिला रग्बी टीम

बिहार की महिला रग्बी खिलाड़ियों ने गोवा राज्य में बिहार का परचम लहराया है. नेशनल गेम्स में राज्य ने फाइनल मुकाबले में रजद पदक राज्य के लिए जीता है. 

सेमी फाइनल के मुकाबले में महाराष्ट्र की रग्बी टीम को हरा कर बिहार ने फाइनल्स में जगह बनाई. फाइनल में उड़ीसा के साथ हुए मुकाबले में भारत को रजत पदक से मिला है. मुकाबले में बिहार के खिलाड़ियों ने उड़ीसा को 7-7 की कड़ी टक्कर दी थी. लेकिन अतिरिक्त समय में बिहार की टीम स्वर्ण पदक से चूक गई.

बिहार की महिला रग्बी टीम ने नेशनल गेम्स में किया कमाल

बिहार की खिलाड़ी श्वेता साही, स्वीटी, अर्चना, गुड़िया, सपना और धर्मशिला ने खेल में बेहतरीन प्रदर्शन किया. महिला रग्बी टीम के पदक जीतने के बाद से ही राज्य में हर तरफ से उन्हें बधाई संदेश मिल रहे हैं. जदयू ने अपने एक्स हैंडल पर बिहार की टीम को नेशनल गेम्स में जीत की बधाई दी है.

जदयू ने लिखा है बिहार की महिला रग्बी टीम ने नेशनल गेम्स में किया कमाल. शानदार जीत के लिए पूरी टीम को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं.

नेशनल गेम्स 2023 का आयोजन 25 अक्टूबर से 9 नवंबर तक गोवा में कराया जा रहा है. जिसमें 22 खेलों को शामिल किया गया है. बिहार से भी 208 खिलाड़ी, कोच और ओलंपिक एसोसिएशन के खिलाड़ी शामिल है. बिहार के खिलाड़ी तीरंदाजी, मुक्केबाजी, ट्रायथलॉन, मार्शल आर्ट, योगा, ताइक्वांडो सहित खेलों में हिस्सा ले रहे हैं.

Bihar NEWS rugby nationalgames