चोरी के आरोपी बीजेपी सांसद जनार्दन सिग्रीवाल को कोर्ट से जमानत मिली

बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को आज कोर्ट ने एक आपराधिक मामले में जमानत दे दी है. सीजेएम कोर्ट ने 17 नामजद लोगों को सात-सात हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है.

New Update
जनार्धन सिग्रीवाल को जमानत

बीजेपी सांसद जनार्दन सिग्रीवाल को कोर्ट से जमानत

भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को कोर्ट ने आज अपराधिक मामले में जमानत दे दी है. महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह को शुक्रवार के दिन सीजेएम कोर्ट से जमानत मिली है. जनार्दन सिंह पर थाने से जब्त सामान की चोरी करने का आरोप था. जिसमें ट्रैक्टर और डीजे शामिल था.

Advertisment

7 अक्टूबर को भाजपा सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें जनार्दन सिंह के साथ 17 लोगों को भी शामिल किया गया था.

सारण एसपी गौरव मंगला ने मामले में सख्ती दिखाते हुए आरोपियों की संपत्ति जब्त करने का निर्देश दिया था. निर्देश के बाद आरोपियों ने कोर्ट में समर्पण कर जमानत की अर्जी डाली थी. इसके बाद आज सभी आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिल गई है. सीजेएम कोर्ट ने सभी को 7000 के निजी मुचलके पर जमानत दी है. 

जमानत मिलने के बाद जनार्दन सिंह ने सरकार पर आरोप लगाया है कि उनके इशारों पर ही केस दर्ज किया गया था. उन्होंने कहा कि मर्जी मामले में हमें फसाया गया था.

BJP chapra janardhansigriwal