चुनाव आयोग ने मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है.
मिजोरम में 7 नवंबर को चुनाव, छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर को और तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे.
छत्तीसगढ़ में ये चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे, जबकि अन्य राज्यों में एक ही चरण में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे. सभी राज्यों में वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.
चुनाव आयोग के प्रमुख राजीव कुमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद ही इन राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई है.
चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि पार्टी खर्च की जानकारी भी चुनाव आयोग को देगी. बुजुर्गों को घर बैठे वोट देने की सुविधा दी जाएगी. चुनाव के मद्देनजर इन राज्यों में 940 चेकपोस्ट बनाए गए हैं.