BPSC: 4 नवंबर से सभी जिलों में टीचर इंडक्शन ट्रेनिंग, 1 लाख शिक्षकों का चयन

राज्य के सभी जिलों में 4 नवंबर से राज्य के 77 शैक्षणिक संस्थानों और  SCERT/DIET/CTEC/PTEC संस्थानों में अध्यापकों की ट्रेनिंग कराई जाएगी. आने वाले 4 नवंबर से इंडक्शन ट्रेनिंग राज्य में कराई जाएगी.

New Update
अध्यापक इंडक्शन मिट

टीचर इंडक्शन ट्रेनिंग

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने 28 अक्टूबर को BPSC के द्वारा चयनित विद्यालय अध्यापकों के इंडक्शन ट्रेनिंग के लिए नोटिस जारी किया है. 

बिहार लोक सेवा आयोग ने चयनित विद्यालय अध्यापकों को 2 नवंबर गुरुवार के दिन नियुक्ति पत्र देने के लिए आमंत्रित किया है. इसी के साथ इंडक्शन ट्रेनिंग भी गुरुवार के बाद से शुरू की जाएगी.

राज्य के सभी जिलों में 4 नवंबर से राज्य के 77 शैक्षणिक संस्थानों और  SCERT/DIET/CTEC/PTEC संस्थानों में अध्यापकों की ट्रेनिंग कराई जाएगी. शिक्षा विभाग ने नोटिस में कहा है कि सभी जिलों में DIET/CTEC/PTEC का संस्थान मौजूद है. जिसमें ओरियंटेशन कोर्स जारी है. आने वाले 4 नवंबर से इंडक्शन ट्रेनिंग भी इसी संस्थान में कराई जाएगी.

बीपीएससी आयोग ने 1 लाख 10 हजार अध्यापकों को राज्य के जिलों में योगदान के लिए चयनित किया गया है. 

BPSC teacher induction meet