बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा(BPSC TRE 3.0) के तीसरे चरण की शुरुआत होने जा रही है. इसी महीने 19 जुलाई से शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण के तहत परीक्षाएं ली जाएंगी. बीपीएससी आयोग ने इस बार भर्ती परीक्षा के 10 दिनों पहले ही इसके एडमिट कार्ड जारी करने का ऐलान किया है. बीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट से 9 जुलाई से एडमिट कार्ड को डाउनलोड किया जा सकेगा.
एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने पासपोर्ट साइज फोटो को अपलोड करना होगा. 9 जुलाई से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर लॉगिन कर रहा होगा. जिसके बाद 25केबी के फोटो को अपलोड करना होगा और उसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए मौजूद हो जाएगा. इसमें परीक्षा का सेंटर कोड दिख सकेगा. केंद्र कोड के साथ जिला का नाम भी होगा. हालांकि परीक्षा केंद्र के सारे डिटेल केंद्र कोड के साथ 16 जुलाई से वेबसाइट पर मौजूद होगा.
मालूम होगी कि बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण का आयोजन 19 जुलाई से 21 जुलाई तक एक शिफ्ट में आयोजित होगा. वहीं 22 जुलाई को दो शिफ्ट में इस परीक्षा को आयोजित किया जाएगा.
बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक के बाद तीसरे चरण की परीक्षा को रद्द कर दिया था. 15 मार्च को शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण का आयोजन दो शिफ्ट में राज्यभर में कराया गया था. इस दौरान हजारीबाग के होटल के कई कमरों में अभ्यर्थियों को बिठाकर प्रश्न पत्र और उत्तर रटवाया गया था. भर्ती परीक्षा के पेपर लीक के बाद बीपीएससी ने 20 मार्च को परीक्षा को रद्द करने का ऐलान किया था.