अभ्यर्थियों ने मुख्य सचिव को वीडियो दिखा पेपर लीक का दिया सबूत, सांसद पप्पू यादव भी रहे मौजूद

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बताया कि बीपीएससी अभ्यर्थियों ने मुख्य सचिव से मुलाकात में क्या-क्या सबूत दिए हैं. अभ्यर्थियों ने विडियो प्रूफ मुख्य सचिव को सौंपा है.

New Update
अभ्यर्थियों ने मुख्य सचिव को दिखाया विडियो

अभ्यर्थियों ने मुख्य सचिव को दिखाया विडियो

राजधानी पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों का छात्र आंदोलन जारी है. इस ठंड में भी धरनास्थल पर सैकड़ो अभ्यर्थी री एग्जाम की मांग को लेकर डटे हुए हैं. सोमवार को अभ्यर्थियों का एक 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा से मुलाकात करने पहुंचा था. इस दौरान पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव भी अभ्यर्थियों के साथ मौजूद थे. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरिए मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए री एग्जाम की मांग की है. पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा-

मुख्य सचिव से मुलाकात के बाद पप्पू यादव मीडिया कर्मियों से भी बात करने पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव से आखिर क्या-क्या बात हुई. पूर्णिया सांसद ने कहा कि मैंने दो बातें मुख्य सचिव के सामने रखी हैं. सभी केंद्र की जांच की जाए और सीसीटीवी फुटेज मंगवा कर देखें, कब कौन बच्चे गया है. सब कुछ वीडियो के साथ मुख्य सचिव को दिया गया है. परीक्षा केंद्र में कितने बजे बच्चों ने एंट्री ली. यह भी सबूत के साथ दिया गया है. 12 बजे बच्चे केंद्र में प्रवेश कैसे करेंगे, जब 2 मिनट की देरी पर भी प्रवेश नहीं मिलता.

उन्होंने आगे कहा कि मैंने जांच की बात की है. मैंने सवाल उठाया कि जिस कोचिंग के सेम प्रैक्टिस पर सवाल दिया गया, उस कोचिंग को बीपीएससी में दोबारा कैसे बुलाया. मैंने कहा कि बच्चों पर केस नहीं होने दे. इसके लिए मैंने उनसे निजी तौर पर आग्रह किया. साथ ही मैंने कहा कि 4 तारीख को होने वाली परीक्षा को रद्द करिए और इसकी पूरी जांच करिए. जांच करने के बाद सभी बच्चों को शामिल करिए. जांच में जो कुछ भी सामने आता है, उसके आधार पर परीक्षा हो जिससे बच्चों को न्याय मिल सके. 

मुख्य सचिव से मुलाकात करने के पहले पूर्णिया सांसद पप्पू यादव सोमवार को राजभवन भी पहुंचे थे. जहां उन्होंने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की थी. यहां राज्यपाल को उन्होंने छात्रों के समर्थन में 6 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा था. पप्पू यादव ने कहा कि छात्रों पर लाठीचार्ज मामले में राज्यपाल ने डीएम और एसपी को बुलाकर बात की है.

BPSC candidates protest in Patna Chief Secretary of Bihar pappu yadav news Bihar NEWS