बिहार में जाति आधारित गणना की रिपोर्ट जारी कर दी गई है. गांधी जयंती के मौके पर बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमित सुबहानी ने जाति आधारित गणना का रिपोर्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जारी कर दिया है.
बिहार में 2 करोड़ 83 लाख 44160 परिवार है
जाति जनगणना आकड़ा
कोईरी - 4.2%
कुर्मी - 2.8%
मुसहर - 3.08%
कायस्थ - 0.60%
भूमिहार - 2.86%
बनिया - 2.31%
राजपूत - 3.45%
चमार, मोची या रविदास - 5.2%
मल्लह - 2.60%
यादव - 14.26%
ब्राह्मण - 3.65%
बिहार में जाति आधारित गणना पर खूब राजनीति हुई थी. यहां तक की ये मामला हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंच गया था.