जाति जनगणना के आंकड़े जारी: जानिए किसकी कितनी है आबादी?

जातीय गणना के आंकड़े जारी: बिहार में कई दिनों से प्रतीक्षा के बाद आज २ अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर जाति आधारित गणना का रिपोर्ट जारी कर दिया गया है. राज्य में कई दिनों से ये मामला राजनीति का एक बड़ा मुद्दा बना हुआ था.

New Update
बिहार जाति जनगणना रिपोर्ट

जाति जनगणना के आंकड़े जारी

बिहार में जाति आधारित गणना की रिपोर्ट जारी कर दी गई है. गांधी जयंती के मौके पर बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमित सुबहानी ने जाति आधारित गणना का रिपोर्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जारी कर दिया है.

बिहार में 2 करोड़ 83 लाख 44160 परिवार है

जाति जनगणना आकड़ा

कोईरी - 4.2%

कुर्मी - 2.8%

मुसहर - 3.08%

कायस्थ  - 0.60%

भूमिहार - 2.86%

बनिया - 2.31%

राजपूत - 3.45%

चमार, मोची या रविदास - 5.2%

मल्लह - 2.60%

यादव - 14.26%

ब्राह्मण - 3.65%

बिहार में जाति आधारित गणना पर खूब राजनीति हुई थी. यहां तक की ये मामला हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंच गया था.

Bihar NEWS caste census jaatiy jangadna