छपरा: सरयू नदी में नाव पलटी 2 महिलाओं की मौत, 7 किसान लापता

छपरा के सारण में बीती रात 18 लोगों से भरी नाव पलट गई. हादसे में दो महिलाओं की डूबने से मौत हो गई है जबकि 7 लोगों की तलाश अभी भी जारी है. लोगों का कहना है कि नाव में एक छेद था, जिससे पानी भर रहा था.

New Update
हादसे के बाद जुटी भीड़

हादसे के बाद जुटी भीड़

बिहार के छपरा में 1 नवंबर की रात सरयू नदी में नाव डूबने से बड़ा हादसा हो गया है. सारण थाना क्षेत्र के मटियार गांव के पास सरयू नदी में नाव डूबने दो महिलाओं की मौत हो गई है. वही हादसे में 7 लोग अब भी लापता है. हादसे में 10 लोगों की जान बचा ली गई है. 

आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार दो लोगों का शव बरामद किया गया है, लेकिन गांव वालों को कहना है कि दो से अधिक लोगों की मौत हुई है.

पानी भर जाने से नाव पलट गयी

दरअसल यह सभी लोग रोज सरयू नदी पार करके यूपी के सटे मटियार दियारे में खेती करने जाते है. रोज की तरह कल भी किसान रोपनी कर लौट रहे थे, तभी अचानक 18 लोगों से भरी नाव नदी में बीचो-बीच पलट गई. लोगों का कहना है की नाव में सुराख़ था, जिससे पानी भर रहा था. जब नाव बीच नदी में पहुंची तो नाव में पानी भर गया और नाव पलट गयी. 

घटना की सूचना के बाद डीएम अमन समीर और एसपी डॉक्टर गौरव मंगला मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं. वहीं देर रात एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाकर डूबे हुए लोगों की खोज की जा रही है.

chapra news saryu river