बिहार में आने वाले दिनों में दीपावली और छठ महापर्व मनाया जाने वाला है.
दीपावली को लेकर पटना नगर निगम ने शहर में साज सज्जा का काम शुरू कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ छठ महापर्व को लेकर भी गंगा घाटों की साफ सफाई का काम शुरू हो गया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गंगा के छठ घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को छठ घाटों की सफाई से लेकर लाइटिंग की व्यवस्था की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने अधिकारीयों को घाट पर सफ़ाई को ले कर जरूरी निर्देश दिए.
17 नवंबर से छठ महापर्व की शुरुआत
नीतीश कुमार ने आज राज्य प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ नाव में सवार होकर कई गंगा घाटों का जायज लिया. मुख्यमंत्री ने दीघा घाट से लेकर गायघाट तक के घाटों का निरीक्षण किया है.
17 नवंबर से छठ महापर्व की शुरुआत होने जा रही है. नहाए-खाए के साथ ही 4 दिनों तक होने वाले छठ महापर्व का समापन 20 नवंबर को दूसरे अर्ध्य के साथ होगा.