भारत लौटेगी छत्रपति शिवाजी की 'वाघ नख', ब्रिटिश म्यूजियम के साथ MOU साइन

छत्रपति शिवाजी महाराज का 'वाघ नख' जल्द ही भारत लौटेगा. महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार और उदय सामंत ने लंदन संग्रहालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.

New Update
वाग नख लौटेगा भारत

भारत लौटेगी छत्रपति शिवाजी की 'वाघ नख'

छत्रपति शिवाजी महाराज का 'वाघ नख' जल्द ही भारत लौटेगा. महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार और उदय सामंत ने लंदन के संग्रहालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. जिसमें इस वाग नख को लाने पर सहमति हुई है.

यह 'वाघ नख' इस समय लंदन के विक्टोरिया और अल्बर्ट संग्रहालय में है. जल्द ही सुधीर मुनगंटीवार उन्हें लेकर भारत लौटेंगे. यह 'वाघ नख' 17वीं शताब्दी का बताया जाता है.

'वाघ नख' से अफजल खान को मारा

छत्रपति शिवाजी महाराज ने इसी कील से कोठला के अफजल खान को मारा था. इस 'वाघ नख' को अगले 3 साल के लिए भारत लाया जा रहा है. जिसे छत्रपति शिवाजी के प्रशंसक करीब से देख सकेंगे.

इस अवसर पर सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि जब-जब अन्याय बढ़ता है, तब-तब भगवान छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे किसी व्यक्ति को दुष्ट लोगों का संहार करने के लिए भेजते हैं.

maharashtra news museum britain sudhir mungantiwar