बिहार में चुनावी पारा चढ़ने लगा है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के बाद अब लोक जनशक्ति पार्टी (रामबिलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी JDU पर निशाना साधा है. चिराग पासवान ने ये बयान लल्लन सिंह और मंत्री अशोक चौधरी के विवाद पर दिया है.
चिराग पासवान ने कहा है कि JDU के कई लोगों को दूसरी पार्टी सेट करने में लगी है. कई विधायक हमारे संपर्क में भी हैं. साथ में उन्होंने ये भी कहा है कि वो दिन दूर नहीं है जब JDU में बड़ी फूट देखने को मिल सकती है. चिराग पासवान ने ये भी कहा है कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पार्टी में बड़ा असंतोष भी है.
ऐसे में ये वक्त ही बताएगा कि चिराग पासवान की भविष्यवाणी कितनी सही साबित होती है.