New Update
/democratic-charkha/media/media_files/6h7mVLmL0rywaIxEp8wl.webp)
राजद नेता अब्दुल बारी पर बरसे चिराग, कहा- तेजस्वी को मिलेगा जवाब
राजद नेता अब्दुल बारी पर बरसे चिराग, कहा- तेजस्वी को मिलेगा जवाब
बिहार की सबसे बड़ी पार्टी राजद के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने महिला आरक्षण बिल पर एक विवादस्पद बयान दिया था. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि बॉय कट और लिपस्टिक वाली महिलायें अब आयेंगी. इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में बवाल मच गया.
अब इस बयान की आलोचना लोकजनशक्ति पार्टी (रामबिलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि राजद की अभी भी सोच है कि महिलाओं को सिर्फ परदे और चूल्हा-चौखट में ही रहना चाहिए. आने वाले समय में बिहार की महिलायें लालू यादव और तेजस्वी यादव को मुंह तोड़ जवाब देंगी.
मीडिया से रूबरू हुए चिराग पासवान ने इसे पार्टी की खराब मानसिकता बताई है. इस बयान पर अभी तक राजद की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.