सीएम हेमंत सोरेन की कैबिनेट बैठक आज, पुलिस दौड़ नियमावली पर फैसला संभव

सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक आयोजित होगी. राजधानी रांची के धुर्वा स्थिति प्रोजेक्ट भवन में शाम 4:00 बजे से बैठक बुलाई गई है.

New Update
CM की कैबिनेट बैठक

CM की कैबिनेट बैठक

झारखंड सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक आयोजित होगी. राजधानी रांची के धुर्वा स्थिति प्रोजेक्ट भवन में शाम 4:00 बजे से बैठक आयोजित होगी, जिसमें विधानसभा चुनाव को देखते हुए कई अहम फैसले होने की उम्मीद है. आज की बैठक में झारखंड पुलिस दौड़ नियमावली में संशोधन की भी उम्मीद जताई जा रही है. दरअसल दौड़ में समय सीमा बदलाव को लेकर पुलिस मुख्यालय ने राज्य सरकार को दो प्रस्ताव भेजे हैं, जिस पर आज अंतिम फैसला हो सकता है.

पिछली बैठक में हेमंत सोरेन कैबिनेट ने 36 एजेंडों पर मुहर लगाई थी, जिसमें धान खरीद पर भारत सरकार द्वारा तय न्यूनतम समर्थन मूल्य(एमएसपी) के अलावा प्रति क्विंटल 100 रुपए बोनस, संविदा कर्मियों के डीए में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी, राज्य के कुल 29,604 जल सहियाओं को स्मार्टफोन देने के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रस्ताव को भी मंजूर किया था.

कैबिनेट बैठक को लेकर मंगलवार को मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) की ओर से जानकारी दी गई.

jharkhand news Jharkhand Cabinet Meeting Hemant Soren News