बिहार में अगले महीने से महिला एशियाई हॉकी चैंपियनशिप का आगाज होने वाला है. इतिहास में पहली बार राज्य में अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच का आयोजन होने जा रहा है. राजगीर में 11 नवंबर से 20 नवंबर तक हॉकी चैंपियनशिप आयोजित है, जिसको सफल बनाने के लिए सीएम नीतीश कुमार भी पूरा जोर लगा रहे हैं. बिहार को खेल जगत में अलग पहचान दिलाने के लिए सीऊम कई तरह के सकारात्मक कदम उठाने की ओर अग्रसर है. जिस कड़ी में आज वह हॉकी प्रतियोगिता के ट्रॉफी यात्रा की शुरुआत करेंगे. सोमवार(14 अक्टूबर) को सीएम गौरव ट्रॉफी यात्रा शुरू करेंगे. आज शाम 4:00 बजे सीएम आवास एक अणे मार्ग से यह यात्रा शुरू होगी. 14 अक्टूबर से 10 नवंबर तक यात्रा देश के पांच राज्यों में जाएगी. बिहार के 38 जिलों के अलावा पंजाब, हरियाणा, ओडिशा और झारखंड में भी गौरव ट्रॉफी यात्रा पहुंचेगी.
बता दें कि बिहार के बाहर यह ट्रॉफी हवाई जहाज से जाएगी, जिसमें हॉकी कोच मिनी और काॅमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट व मुंगेर निवासी खिलाड़ी चंदन कुमार शामिल होंगे. ट्रॉफी 19 अक्टूबर को वापस बिहार आएगी और राज्य के सभी 38 जिलों में सड़क मार्ग से गुजरेगी. इस दौरान सभी जिलों में प्रभारी मंत्री, डीएसपी, डीडीसी, खेल पदाधिकारी और संगठन से जुड़े लोग, खिलाड़ी इत्यादि शामिल होंगे. राज्य के सभी जिलों से गुजरते हुए ट्रॉफी यात्रा 7 नवंबर को नालंदा पहुंचेगी और नालंदा से 10 नवंबर की शाम राजगीर जाएगी, जहां अगले दिन से प्रतियोगिता शुरु होगी.
राजगीर में आयोजित इस प्रतियोगिता की टैगलाइन “हॉकी का पर्व, बिहार का गर्व” है. प्रतियोगिता में हर दिन शाम 3:00 बजे से 7:30 बजे तक तीन हॉकी मैच का आयोजन होगा, जिसमें अंतिम मैच में भारत और अन्य देशों का मुकाबला होगा. बता दें कि प्रतियोगिता में भारत के अलावा चीन, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, जापान और मलेशिया की टीम खेलने आ रही है. राजगीर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में बने हॉकी स्टेडियम में आगामी प्रतियोगिता को लेकर अंतिम स्वरूप को दिया जा रहा है.
पिछले दिनों सीएम नीतीश कुमार ने एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप के लोगो और शुभंकर का अनावरण किया था. प्रतियोगिता के लिए कैबिनेट ने 10 करोड़ रुपए की राशि भी स्वीकृत की थी.