67वीं मुख्य परीक्षा की कॉपी आ गई है, 29 नवंबर से डाउनलोड की जा सकेगी

बिहार लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को 67वीं बीपीएससी मेंस परीक्षा की कॉपी जारी करने का नोटिफिकेशन जारी किया है. अभ्यर्थी 29 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक आयोग की वेबसाइट से अपनी मूल्यांकित कॉपी डाउनलोड कर सकते है.

New Update
बीपीएससी ने जारी किया नोटिस

बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा की कॉपी

बिहार लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को 67वीं बीपीएससी मेंस परीक्षा की कॉपी जारी करने का नोटिफिकेशन जारी किया है. 

67वीं बीपीएससी मेंस परीक्षा को 30, 31 दिसंबर 2022 और 7 जनवरी 2023 को राज्य भर में कई केन्द्रों पर आयोजित कराया गया था. परीक्षा का रिजल्ट 14 सितंबर को आयोग ने जारी किया था. 6 अक्टूबर 2023 तक आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर मेंस की उत्तर कुंजी मौजूद थी. 

इस परीक्षा में 2104 उम्मीदवार सफल हुए थे. आयोग ने नोटिस जारी कर बताया है कि बुधवार 29 नवंबर से आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर लिखित परीक्षा की कॉपी जारी करेगी. 

आयोग का नोटिस
आयोग का नोटिस

अभ्यर्थी 29 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक आयोग की वेबसाइट से अपनी मूल्यांकित कॉपी डाउनलोड कर सकते है. इसके लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर अपना रौल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डाल कर देख सकते हैं. 

Bihar BPSCexam 67thbpsc