राजधानी पटना में इसी हफ्ते से साहित्य प्रेमियों का जमावड़ा शुरू होगा. पटना के गांधी मैदान में सीआरडी पुस्तक मेला 6 दिसंबर से शुरू होगा, जिसमें बिहार कोकिला पद्मभूषण शारदा सिन्हा और पद्म श्री से सम्मानित दिवंगत लेखिका उषा किरण खां को याद किया जाएगा. इसी साल 5 नवंबर को शारदा सिन्हा का निधन हुआ था.
सीआरडी पुस्तक मेला 6 दिसंबर से 17 दिसंबर तक आयोजित होगा. इस बार पुस्तक मेला का थीम ‘पेड़, पानी, जिंदगी, पर्यावरण बदलो अभी’ है. मेले में आने वाले पुस्तक प्रेमियों को गांधी मैदान गेट नंबर 10 की ओर से एंट्री मिलेगी. वही किताबों के साथ-साथ यहां कई और आकर्षण भी मिलेंगे. इसमें सिनेमा-उनेमा, कला दीर्घा, जन संवाद, नुक्कड़ नाटक, कलम, कविताएं, किस्सागो, ओपन माइक, बच्चे जैसे कथा कहानी, स्कूल उत्सव और संगीत जैसे कार्यक्रम शामिल हैं.
फिल्म फेस्टिवल के लिए गांधी मैदान में एक सिनेमा हॉल भी बनाया गया है, जिसमें हर दिन फीचर फिल्म या शॉर्ट फिल्म दिखाया जाएगा. यहां सिनेमा से जुड़े बिहार के प्रमुख लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा.
पुस्तक मेला में भव्य कला दीर्घा बनाया जाएगा, जिसे चार हिस्सों में बांटा गया है. युवा कलाकारों की प्रदर्शनी, बिहार के युवा लोक कलाकारों की प्रदर्शनी, बिहार के वरिष्ठ कलाकारों की प्रदर्शनी और बिहार के पद्म पुरस्कार से सम्मानित कलाकारों की प्रदर्शनी लगेगी. यहां हर दिन किस्सागो, नुक्कड़, खेल और स्कूली बच्चों के लिए कई तरह के अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे.