दानापुर: आर्मी दौड़ में भाग लेने पहुंचे क्षमता से अधिक अभ्यर्थी, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग

दानापुर में आर्मी भारती की प्रक्रिया चल रही है. भर्ती प्रक्रिया के पांचवें दिन यानी आज दौड़ में शामिल होने भारी संख्या में अभ्यर्थी पहुंच गए, जिस कारण दौड़ को रोक दिया गया.

New Update
आर्मी दौड़ में भाग लेने पहुंचे अभ्यर्थी

आर्मी दौड़ में भाग लेने पहुंचे अभ्यर्थी

पटना जिला के दानापुर में आर्मी भारती की प्रक्रिया चल रही है. भर्ती प्रक्रिया के पांचवें दिन यानी आज दौड़ में शामिल होने भारी संख्या में अभ्यर्थी पहुंच गए, जिस कारण दौड़ को रोक दिया गया. इसके बाद अभ्यर्थियों ने सैनिक चौक पर जमकर बवाल काटा. आक्रोशित अभ्यर्थियों ने दौड़ कराने की मांग करते हुए सैनिक चौक को घंटों के लिए जाम कर दिया. जिसके बाद पुलिस को स्थिति नियंत्रण में करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने अभ्यर्थियों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया.

खबरों के मुताबिक अभ्यर्थियों के हंगामा की सूचना के बाद सैन्य अधिकारी और पुलिस अधिकारी अभ्यर्थियों को समझाने पहुंचे. अभ्यर्थियों को समझा-बूझाकर शांत कराने की काफी कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं माने तब जाकर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. प्रदर्शन के दौरान सैनिक चौक, एमईएस पुल, हाथीखाना मोड़ और सगुना मोड़ पर जाम लगा रहा.

बता दें कि 12 नवंबर से टीए भर्ती के तहत अभ्यर्थियों को बीआरसी के पीटी मैदान में दौड़ के लिए बुलाया जा रहा है. जिस कड़ी में शनिवार को भी दौड़ आयोजन होना था. इसके लिए शुक्रवार की रात से ही अभ्यर्थी सैनिक चौक स्थित करियप्पा मैदान पहुंचने लगे थे. लेकिन आज अभ्यर्थियों की अधिक संख्या देखते हुए भर्ती अधिकारी ने दौड़ नहीं कराने की जानकारी दी, जिससे आक्रोशित अभ्यर्थियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

danapur news Army race in Danapur patna news