भीम संवाद यात्रा की तारीख बदली, अब 5 की जगह 26 नवंबर को होगी यात्रा

भीम संवाद यात्रा: पटना में 5 नवंबर को जदयू की तरफ से आयोजित किए जाने वाले भीम संवाद को अब 26 नवंबर को किया जाएगा. 6 नवंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र को देखते हुए ये फ़ैसला लिया गया है.

New Update
भीम संवाद यात्रा

भीम संवाद यात्रा

लोकसभा चुनाव को लेकर जनता दल यूनाइटेड ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. जदयू ने जहां एक तरफ 'इंडिया गठबंधन' के साथ रिश्ता जोड़ लिया है. तो वहीं दूसरी तरफ वोटरों को लुभाने के लिए भी कई पैतरे भी नीतीश सरकार अपना रही है. 

दलित वोटरों को लुभाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 अक्टूबर को राज्य में भीम संवाद रथ यात्रा की शुरुआत की थी. जिसका उद्देश्य राज्यभर के अलग-अलग जिलों में दलितों को गोलबंद कर उन्हें लुभाने की कोशिश करना था. भीम संवाद यात्रा के दौरान महादलित और दलित बस्तियों में भीम चौपाल का भी आयोजन कराया गया. जिसमें नीतीश सरकार के कामों को लोगों को गिनाया जा रहा है.

26 नवंबर के कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा लोगों होंगे शामिल

इस रथ यात्रा के खत्म होने के मौके पर ही 5 नवंबर को वेटरनरी कॉलेज के मैदान में भीम संवाद का आयोजन किया था. जिसकी तारीख को बदल दिया गया है. पटना में 5 नवंबर को जदयू की तरफ से आयोजित किए जाने वाले भीम संवाद को अब 26 नवंबर को पटना के वेटरनरी ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा.

दरअसल बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र 6 नवंबर से शुरू हो रहा है. जो 10 नवम्बर तक चलेगा. इसके बाद पर्व त्योहार की वजह से तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

मंत्री अशोक चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 26 नवंबर के कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा लोगों को बुलाने की कोशिश की जा रही है. अशोक चौधरी ने आगे बताया कि कार्यक्रम में आरक्षण के ऊपर, संविधान के ऊपर जिस तरीके की टिप्पणी की जाती है, उसको लेकर विचार विमर्श किया जाएगा.

Bihar NEWS JDU bheem samvad yatra