पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन हो गया. इस साल ओलंपिक में भारतीय एथलीटों ने 6 मेडल जीते हैं. एक और मेडल इस साल भारत के मेडल टैली में जुड़ सकता है, लेकिन इसका पूरा फैसला कोट ऑफ ऑर्बिटेशन(CAS) के हाथों में है. मंगलवार को भारत की स्टार पहलवान दिनेश फोगाट के मेडल का फैसला आने वाला है. पेरिस ओलंपिक में ओवरवेट के कारण डिसक्वालीफाई कर दी गई विनेश फोगाट ने सिल्वर मेडल के लिए CAS में अपील की थी.
CAS से दिनेश ने मांग रखी थी कि 50 किलो वेट कैटेगरी में उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल मिलना चाहिए. कोर्ट की ओर से उनकी यह अपील स्वीकार कर ली गई थी.
CAS खेल से जुड़े सभी कानूनी विवादों का निपटारा करता है. यह एक स्वतंत्र संस्था है, जहां खिलाड़ी, कोच किसी भी तरह के फैसले पर आपत्ति को लेकर अपील कर सकते हैं.
ओलंपिक से डिसक्वालीफाई होने के बाद 29 वर्षीय विनेश ने संन्यास की घोषणा की थी. 50 किलोवर्ग कैटेगरी में विशेष ने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टोक्यो ओलंपिक की चैंपियन युई सुसाकी को हराया था. क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन और सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर को मात दी थी. पिछले मंगलवार को उन्होंने फाइनल में पहुंचने के लिए एक दिन में तीन मुकाबले खेले थे. ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली विनेश एकमात्र भारतीय महिला रेसलर बनी थी.