पटना के पीएमसीएच और एम्स अस्पताल में आज डॉक्टर ने हड़ताल की घोषणा की है. इन दोनों अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने कोलकाता डॉक्टर रेप केस के विरोध में हड़ताल बुलाई है. मंगलवार को जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की ओर से ओपीडी बंद रहने का ऐलान किया गया है.
जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन और रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने कहा कि इमरजेंसी छोड़कर ओपीडी, ओटी वार्ड में काम नहीं होगा. जरूरत पड़ने पर काम का बहिष्कार आगे भी बढ़ाया जा सकता है. जूनियर डॉक्टरों की मांग के कोलकाता घटना की सीबीआई जांच कराई जाए.
बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ ने भी 14 अगस्त को इमरजेंसी छोड़ बाकी सभी सेवाओं का बहिष्कार करने की घोषणा की है.
सोमवार को भी पटना में कोलकाता रेप केस घटना के विरोध में हड़ताल देखने मिला था. जिसमें एनएमसीएच के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने इमरजेंसी गेट के पास धरना दिया था. डॉक्टरों ने सुरक्षा की मांग करते हुए शाम में कैंडल मार्च में निकाला. सैकड़ो जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के कारण ओपीडी सहित कई सेवाएं सोमवार को बाधित रही थी. मिली जानकारी के मुताबिक एनएमसीएच में सोमवार को 12 ऑपरेशन टाल दिए गए थे. वहीं जूनियर डॉक्टरों ने रजिस्ट्रेशन काउंटर को खुलने की 1 घंटे बंदी बंद करवा दिया था.
बता दें कि कोलकाता के मेडिकल कॉलेजे अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर छात्रा के साथ रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद देशभर में डॉक्टरों ने हड़ताल की है, जिस कारण कई बड़े अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं ठप हो गई है.