रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज हिंडन एयर बेस पर C-295 MW विमान को वायु सेवा में शामिल किया.
ऐसे 56 विमान और खरीदे जाएंगे, जिसमें से 16 पूरी तरह से तैयार भारत को सौंपे जाएंगे तो वहीं 40 का निर्माण वडोदरा के फैक्ट्री में किया जाएगा.
2030 तक ऐसे विमान भारत को सौंप दिए जाएंगे और इनका निर्माण भी पूरा कर लिए जाने का लक्ष्य है.
इसकी लागत 21935 करोड रुपए है. C-295 MW की रफ्तार 482 किलोमीटर प्रति घंटा है.
बात करें ऊंचाई की तो यह 13,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ सकता है अगर उसमें दो इंजन लगे हो तो 30,000 फीट तक की ऊंचाई उड़ान भर सकता है.
नए एयरक्राफ्ट को शामिल करने के बाद पुराने ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट को रिटायर कर दिया जाएगा.
इसी के साथ इंडियन एयर बेस में ड्रोन का भी प्रदर्शन किया गया. जिसे देश भर की ड्रोन ने प्रदर्शित किया.
इस कार्यक्रम में वायु सेवा प्रमुख मार्शल वी आर चौधरी भी शामिल रहे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नए विमान को कलावा बांधा उसके साथ ही विमान में स्वास्तिक भी बनाया.
C-295 MW एक परिवहन विमान है जिसे स्पेन से खरीदा गया है.