लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली की विशेष अदालत आज सुनाएगी फैसला

लालू परिवार के खिलाफ चल रहे लैंड फॉर जॉब मामले में आज फैसला आ सकता है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट मामले में ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेना है या नहीं इसपर फ़ैसला सुना सकती है.

New Update
लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली कोर्ट का फ़ैसला

लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली कोर्ट का फ़ैसला

लालू परिवार के खिलाफ चल रहे लैंड फॉर जॉब मामले में आज फैसला आ सकता है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट मामले में अहम फैसला सुना सकती है. पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनके बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव सहित आठ अन्य के खिलाफ ईडी ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी. राउज एवेन्यू कोर्ट इसी चार्जशीट पर संज्ञान लेना है या नहीं इस पर अपना फैसला सुना सकती है.

विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने ईडी की दलीलों को सुनने के बाद ईडी के आरोप पत्र पर अपना फैसला सुरक्षित रखा था. ईडी ने मामले में 6 अगस्त को कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्टशीट दाखिल की थी, जिसमें ईडी ने कोर्ट को बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत मौजूद है. सीबीआई द्वारा दर्ज की एफआईआर के आधार पर भी ईडी ने मामला दर्ज किया है. ईडी ने कहा कि यह मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित रेलवे के पश्चिम मध्य क्षेत्र में ग्रुप डी की नियुक्तियों से संबंधित है.

बता दें कि लालू यादव 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहें. इस दौरान रेलवे में ग्रुप डी में हुई नियुक्तियों के फर्जीवाड़े का आरोप उनपर है. राजद सुप्रीमो और उनके परिवार या सहयोगियों के नाम पर बड़ी संख्या में जमीन उपहार लेने या हस्तांतरित किए गए जाने और उसके बदले में रेलवे के अंतर्गत नौकरी बांटने का आरोप है.

land for job case lalu yadav news