मनोज झा को Y सुरक्षा देने की मांग, गृह मंत्रालय को लिखा पत्र

राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा मामले में राजद की ओर से सरकार और गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर Y सुरक्षा की मांग की है. बिहार में बीते एक हफ़्तों से ठाकुर-ब्राह्मण की राजनीति चल रही है.

New Update
बिहार में ठाकुर के कुआं पर राजनीती

राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा मामले

राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा मामले में राजद की ओर से सरकार और गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर Y सुरक्षा की मांग की है. बिहार में बीते एक हफ़्तों से ठाकुर-ब्राह्मण की राजनीति चल रही है. संसद में मनोज झा की पढ़ी हुई. कविता के बाद से ही राजनीति में बयानों का सिलसिला लगातार चल रह है.

लगातार मिल रही है हमला की धमकी

राष्ट्रीय जनता दल की चिट्ठी में लिखा गया है, कि सांसद मनोज कुमार झा पर जानलेवा हमला करने की धमकी दी जा रही है. जो चिंता का विषय है.चिट्ठी में यह भी लिखा गया है की धमकी देने वालों में भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने गर्दन काटने की बात कही है. इस आक्रोश की वजह से मनोज कुमार झा की जान को खतरा है.

चिट्ठी में आगे लिखा गया है कि मनोज झा शांत प्रवृत्ति के इंसान है. उन्हें श्रेष्ठ सांसद का भी किताब दिया गया है. ऐसे गौरवशाली प्रतिभा के धनी व्यक्ति का सरकार को संरक्षण करना चाहिए.

21 सितंबर को सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में ठाकुरों को लेकर एक कविता पढ़ी थी. कविता के जरिए उन्होंने ठाकुर यानी कि राजपूत पर कथित तौर पर टिप्पणी की थी. इसके बाद उन्हीं के पार्टी के नेता आनंद मोहन और विधायक चेतन आनंद, सुरभि आनंद ने मनोज झा को जवाब भी दिया था.

यह कविता ओमप्रकाश वाल्मीकि की है जिसका नाम ठाकुर का कुआं था. बिहार में फ़िलहाल ठाकुर विवाद बढ गया है.

Bihar NEWS BJP RJD manoj jha