बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार के सुबह-सुबह अफरा तफरी मच गई. आर ब्लॉक के इलाके में ग्राम रक्षा दल के प्रदर्शनकारी आज सुबह से ही प्रदर्शन करने पहुंच गए. प्रदर्शनकारियों ने जदयू दफ्तर का घेराव करने की कोशिश की, लेकिन वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक सैकड़ो की संख्या में ग्राम रक्षा दल के प्रदर्शनकारी आज सुबह अपनी मांगों को लेकर जदयू दफ्तर का घेराव करने पहुंचे. यह प्रदर्शनकारी बड़ी संख्या में गर्दनीबाग धरनास्थल से सीएम आवास का घेराव करने के लिए निकले थे. प्रदर्शनकारी सीएम आवास के बाहर भी प्रदर्शन करना चाहते थे, लेकिन सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई. हज भवन की तरफ से आने वाले रास्तों पर भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया.
दरअसल ग्राम रक्षा दल बहुत पहले से मांग कर रहा है कि उनके मानदेय में बढ़ोतरी की जाए और नौकरी को स्थायी किया जाए. एक हफ्ते पहले भी अपनी मांगों को लेकर ग्राम रक्षा दल ने पटना में प्रदर्शन किया था. पिछले प्रदर्शन में यह सभी सीएम आवास के बाहर ही धरने पर बैठ गए थे. हालांकि पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए उन्हें वहां से खड़े दिया था. उस दिन प्रदर्शनकारियों ने कहा था कि वह विधानसभा सत्र शुरू होने पर जोरदार हंगामा करेंगे.
सीएम नीतीश कुमार ने साल 2012 में ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र का गठन किया था. राज्य में करीब 8000 ग्राम रक्षा दल है. यह गांवों में रहकर पुलिस के साथ मिलकर अपराध को कम करने में मदद करते हैं. ग्राम रक्षा दल के कर्मियों का कहना है कि उनका काम जोखिम से भरा है. जब वह अपराधियों की सूचना पुलिस को देते हैं तो कई बार उनकी भी जान खतरे में पड़ जाती है. कर्मियों ने मांग की कि उनके काम को देखते हुए नौकरी स्थायी की जाए और मानदेय दिया जाए. उन्हें सिर्फ दिखावे के लिए वर्दी दी गई है.