CM नीतीश वादे के तहत ग्रामीण सड़क और पुल निर्माण के लिए 8 हजार करोड़ रुपयों की योजना करेंगे शुरू

सीएम आज 8 हजार 833 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से 6199 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. यह योजनाएं बिहार के विकास की रफ्तार को गति देने के लिए शुरू हो रही हैं.

New Update
8 हजार करोड़ रुपयों की सौगात

8 हजार करोड़ रुपयों की सौगात

बिहार सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार को पटना से ग्रामीण कार्य विभाग की करोड़ों रुपए की योजना का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. सीएम आज 8 हजार 833 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से 6199 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. यह योजनाएं बिहार के विकास की रफ्तार को गति देने के लिए शुरू हो रही हैं. योजना के तहत 2974 किमी लंबे, 1773 ग्रामीण पथों के साथ-साथ 36 पुलों का उद्घाटन सीएम करेंगे. इस पर 2348 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. 

सीएम नीतीश कुमार ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत बने 7493 किमी लंबे, 4250 ग्रामीण और 140 पुल के निर्माण का शिलान्यास करेंगे. इन योजनाओं के निर्माण से राज्य के सुदूर क्षेत्रों सेअधिकतम 5 घंटे के अंदर राजधानी पटना तक पहुंच सुनिश्चित की जाएगी. सीएम 140 पुल निर्माण का भी शिलान्यास करेंगे. इस पर 6510 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.

नीतीश कुमार का सपना है कि राज्य के अलग-अलग जिलों से राजधानी पटना पहुंचने में लोगों को सहूलियत हो. जिसके लिए राज्य के ग्रामीण सड़कों तक रोड कनेक्टिविटी बढ़ाई जा रही है. इसके तहत 100 से अधिक आबादी की सभी बसावटों को सड़क संपर्क देने का लक्ष्य रखा गया है. अब तक राज्य में कुल 1 लाख 7 हजार 200 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण हो चुका है. इससे 1 लाख 18 हजार 655 बसावटों को सड़क संपर्क से जोड़ा गया है.

rural roads construction in Bihar CM nitish kumar news Bihar NEWS