बिहार में डेंगू का कहर बढ़ा, पटना में 100-राज्य में 289 मरीज़ मिलें

ट्रेंडिंग: बिहार में डेंगू का कहर हर दिन बढ़ता जा रहा है. राजधानी पटना डेंगू का हॉटस्पॉट बन चुका है. हर दिन मरीज़ों की संख्या बढ़ती जा रही है और अस्पतालों की लाइन लंबी होती जा रही है.

New Update
बिहार में डेंगू का कहर बढ़ा, पटना में 100-राज्य में 289 मरीज़ मिलें

बिहार में डेंगू का कहर बढ़ा, पटना में 100-राज्य में 289 मरीज़ मिलें

बिहार (Bihar) में डेंगू (dengue) का कहर बढ़ता जा रहा है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीज़ मिल रहे हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करने की नौबत आ रही है. 

अभी राज्य के 12 सरकारी अस्पतालों (hospital) में 252 मरीज़ों का इलाज चल रहा है. जबकि पटना (Patna) के 5 प्राइवेट अस्पतालों में 80 मरीज़ मिले हैं. 

शनिवार को पटना में 100 मरीज़ मिले थे. राजधानी पटना में अब पीड़ितों की संख्या 1379 और राज्य में 4457 हो गयी है. शनिवार को भागलपुर (Bhagalpur) में 19, मुंगेर (Munger) में 18, बांका (Banka) में 17 नए मरीज़ मिले हैं. पटना में पाटलिपुत्रा (Patliputra) और बांकीपुर (Bankipur) अंचल में सबसे अधिक मरीज़ मिल रहे हैं.

Bihar patna Hospital Dengue bhagalpur banka patliputra bankipur