बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आज पर्यटन विभाग के द्वारा आयोजित बिहार कार रैली का शुभारंभ किया.
तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर फोटो के साथ ट्वीट करके लिखा है- बिहार कार रैली सभ्यता, संस्कृति, विरासत का सफर है. बिहार कार रैली, यहाँ के पर्यटक स्थलों का व्यापक प्रचार-प्रसार करेगी.
कार रैली के प्रतिभागी पटना, गया, बोधगया, राजगीर और रोहतास के शहरों के पर्यटक स्थलों का भ्रमण करते हुए अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचेंगे. इस दौरान वह सभी हेरिटेज वॉक, रील्स मेकिंग कंपटीशन सहित और भी कई कार्यक्रम के माध्यम से प्रचार प्रसार करेंगे.
कार रैली को बिहार पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है. रैली के शुभारंभ के दौरान उपमुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी यादव के साथ पर्यटन सचिव श्री अभय कुमार सिंह मौजूद रहे.